नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे, जो एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “नफरत को मुहब्बत से हराएंगे”। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि भाजपा के लोग और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ खड़ी रहेगी और इसे बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “150 अमीर लोग इस देश को चला रहे हैं,” और पीएम मोदी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कोई अंतर नहीं है। उन्होंने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान पर हमला कर रहे हैं।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी की राजनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि “मोहब्बत, नफरत को हराएगी” और जब तक वह जीवित हैं, किसी भी हिंदुस्तानी की रक्षा करेंगे, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से हो। राहुल ने इस तरह से एक मजबूत संदेश दिया कि वह संविधान की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे और इसके खिलाफ होने वाली किसी भी साजिश को नाकाम करेंगे।