गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के पीछे पड़ गई है। पुलिस ने ठान लिया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो शराब पीकर दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। मंगलवार शाम सात से 11 बजे के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए कुल 456 लोगों को हवालात पहुंचाया। सबसे ज्यादा 158 शराबी ट्रांस हिंडन जोन में पकड़े गए।
इससे पहले शनिवार शाम को भी गाजियाबाद पुलिस ने इसी तरह अभियान चलाकर 278 शराबियों की अकल ठिकाने लगाने का काम किया था। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र का कहना है कि पुलिस इस तरह की ड्राइव चलाती रहेंगी। लोगों को अपनी हरकतों से बाज आना होगा। सिटी जोन में 154 शराबियों के चालान किए गए।
पुलिस ने मंगलवार को चलाए विशेष अभियान के दौरान 154 शराबियों को पकड़ा है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़े गए हैं। सभी को हिरासत में लेकर हवालात पहुंचाया गया और मेडिकल परीक्षण कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
अभियान में चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और सभी एसीपी ने शामिल होकर एक साथ चेकिंग की। सिटी जोन में सबसे अधिक नंदग्राम थानाक्षेत्र में 42, नगर कोतवाली में 26, विजयनगर में 31, सिहानीगेट में 12, कविनगर में 23 और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में 20 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े।