नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवम् प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करने में माहिर हैं जो कभी पूरा भी नहीं कर पाए हैं। पुरी ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल के विज्ञापनों से ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली नहीं, बल्कि पंजाब का चुनाव हो रहा हो।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इस बार अरविंद केजरीवाल के लिए अपनी सरकार बचाना मुश्किल है। केंद्रीय मंत्री बोले, अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं और इन दस सालों में उन्होंने एक नहीं, बल्कि अनेकों वादे किए हैं। अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था कि अगर यमुना साफ नहीं हुई, तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। मैं दिल्ली में वर्ल्ड क्लास शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था करा दूंगा, लेकिन आज तक इन्होंने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐलान किया था।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
लेकिन, उनके इस वादे को 36 महीने हो गए। अभी तक उन्होंने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल से कुछ भी पूछो तो वो सिर्फ इतना ही कहते हैं कि मुझे एलजी साहब काम नहीं करने दे रहे हैं। अरे कोरोना काल के दौरान तो एलजी साहब आपको काम करने से रोक नहीं पाए। आपने उन दिनों में शीशमहल बनवा लिया। अरविंद केजरीवाल के झूठ की फैक्ट्री की सफाई हो जाएगी।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
इसके अलावा, हमें इस बात की खुशी है कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले हमारे नेता आम आदमी पार्टी को हार का मुंह दिखाएंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चल रही है। दिल्ली की हालत दयनीय है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रही है कि जो वादे उन्होंने किए थे, उसे पूरा करने की दिशा में उन्होंने अभी तक क्या कुछ कदम उठाए हैं।