नोएडा। इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी तक शिल्प हाॅट में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्राधिकरण एवं संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निर्धारित तिथियों के अनुरूप अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रदर्शनियों, स्टाॅल व प्रदेश की कला, संस्कृति व इतिहास, व्यंजनों के माध्यम से जन सामान्य को रूबरू कराते हुए शासन, प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद, की थी करोड़ों की धोखाधड़ी
उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए जोकि युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाए तथा जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।