सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नई नगली उर्फ माजरी में टैंपो की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई नगली उर्फ माजरी निवासी गुफरान (49) पुत्र मतलूब व इंताफ पुत्र हाफिजुल्ला बाइक पर सवार होकर नैनखेड़ी गांव से अपने गांव माजरी लौट रहे थे।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
गांव माजरी की ओर से आ रहे टैंपो से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंपो सवार लुकमान पुत्र गय्यूर भी हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर गुफरान को मृत घोषित कर दिया। इंताफ और लुकमान को जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।