Monday, February 24, 2025

नोएडा में राह चलते मोबाइल फोन पर बातचीत करते रहे सावधान, बाइक सवार बदमाशों ने 3 आईफोन लूटा

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में आप राह चलते मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहे हैं तो सावधान रहें। आपके कीमती फोन पर बाइक सवार बदमाशों की नजर लगी हुई है। वे फोन लूटकर फरार हो सकते हैं। नोएडा के विभिन्न जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

 

 

 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि हितेश नामक शख्स  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन में उसका महत्वपूर्ण डाटा और नेट बैंकिंग के सारे पासवर्ड आदि मौजूद है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया है कि बदमाश उनके मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर सकते हैं।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

 

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश  निवासी सेक्टर-62 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने कार्यालय नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय सेक्टर-62 की ओर पैदल जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने काले कपड़े पहने थे तथा मुंह ढके हुए थे। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मंजू रावत ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-119 स्थित अपनी सोसाइटी गौर ग्रैंड  के बाहर आईफोन पर बात करती हुई जा रही थी, तभी बाइक सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़िता के अनुसार बदमाश तेजी से घटना को अंजाम देकर चले गए। वह उनकी मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय