Friday, January 17, 2025

बहुत संघर्ष के बाद रिलीज हुई ‘Emergency’ Movie’ – Kangana Ranaut

 

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 तक भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है। फिल्म के रिलीज से पहले कई अड़चनों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। फिल्म की रिलीज अब 17 जनवरी 2025 को तय की गई है।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

कंगना ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, “बहुत संघर्ष रहा, काफी चीजों का सामना करना पड़ा। यह आसान सफर नहीं था।” उन्होंने बताया कि फिल्म को कई समुदायों के बीच पेश किया जाना था, और इसके हर पहलू की गहन जांच की गई।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन सीबीएफसी से मंजूरी ना मिलने के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा, कुछ सिख संगठनों ने भी फिल्म पर विरोध जताया था, आरोप लगाते हुए कि फिल्म तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रही है। इन समस्याओं के बावजूद, कंगना और उनकी टीम ने संघर्ष किया और अब फिल्म को सीबीएफसी से मंजूरी मिल चुकी है।

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

कंगना ने आगे कहा, “हमें यह फिल्म कई समुदायों को दिखानी थी। हमारी फिल्म की हर एक चीज की जांच की गई। ऐसी तमाम बाधाओं को पार करने के बाद, हम आखिरकार यहां पहुंचे हैं।” उन्होंने अपने विश्वास को व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने संविधान, देश और सेंसर बोर्ड पर बहुत भरोसा है, जिसकी वजह से आज हम अपनी फिल्म को दर्शकों के सामने ला पाए हैं।”

‘इमरजेंसी’ फिल्म के जरिए कंगना रणौत ने इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौर को पर्दे पर लाने का प्रयास किया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और इसके माध्यम से उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों को उजागर किया जाएगा।

 

अब जब फिल्म को मंजूरी मिल गई है, तो कंगना और उनकी टीम इसे 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!