मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मोहित बैनीवाल के पिताजी राजवीर सिंह का दुखद निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका नोएडा के अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 17 जनवरी को सुबह 10 बजे पैतृक ग्राम खेड़ा गदाई, तहसील ऊन, जनपद शामली में किया जाएगा। वह अपने पीछे पुत्रों अभिषेक बेनीवाल, मोहित बेनीवाल एवं समस्त बेनीवाल परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !
दैनिक रायल बुलेटिन परिवार मोहित बैनीवाल के पिताजी राजवीर सिंह निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि वह शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मोहित बैनीवाल के पिताजी
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
राजवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक गांव खेड़ा गदाई में पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पुत्र के लिए पिता का निधन वज्रपात के समान होता है। चौधरी राजवीर सिंह का समाज में काफी योगदान रहा है। उन्होंने अपनी सर्विस में भी मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, शामली के लिए अतुलनीय कार्य किए हैं।
गाजियाबाद में डीएम ने बैंक वालों को बनाया बंधक, लोन पास करो, नहीं तो नहीं किये जाओगे मुक्त !
केनरा बैंक में नौकरी में उन्होंने किसानों को राष्ट्रीयकृत बैंक की कर्ज व्यवस्था के प्रति जागरूक किया और साहूकारों से उत्पीड़न ना हो, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को बैंक से कर्ज लेने की सलाह देते रहे। उन्होंने 15 जनवरी को अंतिम सांस अपने बेटे मोहित बैनीवाल के नोएडा स्थित आवास पर ली, उनके बड़े बेटे के अमेरिका में होने के कारण उनका
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
अंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का ढांढस बंधाया। साथ में बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक,अशोक बालियान, सतेंद्र, मोहित मलिक भी शामिल हुए।