Tuesday, April 1, 2025

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेंदुए की मौत, गाड़ी की चपेट में आने का अनुमान

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसी गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रेंज अधिकारी रिठानी मदनपाल सिंह एवं रेंज अधिकारी मेरठ रवि राणा टीम के साथ के मौके पर पहुंचे। तेंदुए के शव को कब्जे में लिया‌। आज तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

 

घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि एक नर तेंदुए की काशी टोल प्लाजा के निकट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड हिट एक्सीडेंट में मृत्यु हुई है। डीएफओ के अनुसार रेंज अधिकारी रिठानी मदनपाल सिंह एवं रेंज अधिकारी मेरठ रवि राणा द्वारा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि घटना के कारणों का जानने का प्रयास अलग से किया जा रहा कि आखिरकार तेंदुआ सड़क पर आया कैसे? पहले भी हो चुकी है घटना गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही परतापुर क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने के सूचना वन विभाग को मिली थी।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

हालांकि वन विभाग द्वारा काफी तलाशने के बाद भी तेंदुए की उपस्थिति के चिन्ह नहीं मिले थे। फिर भी तेंदूए की तलाश जारी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एक्सीडेंट में आज जिस तेंदुए की मौत हुई है वह तेंदुआ वही तो नहीं है जिसके परतापुर क्षेत्र में दिखने की चर्चा थी। बता दें, इससे पहले भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 17 जनवरी 2023 को गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर इलाके के पास तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। दरअसल,कलछीना गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली सड़क को तेंदुआ पार कर रहा था।उसी दौरान वह किसी गाड़ी के चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय