शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक परिवार के लोगो ने पुलिस कर्मियों पर दुकान में घुसकर शराब बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए नाबालिक बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से शिकायत की है। पीड़ितों ने जिला अधिकारी से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी ओमबीर अपने परिवार के लोगो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।जहा उसने जिला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गांव में एक सब्जी की दुकान करता है और गत दिवस वह घर पर नहीं था।जिसके चलते उसका नाबालिक पुत्र दुकान पर बैठा हुआ था।तभी एक पुलिस कर्मी वहा आया और शराब बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए उसके पुत्र के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
जब उसके पुत्र ने इसका विरोध किया तो दो पुलिस कर्मियों ने उसे थप्पड़ो से पीटना शुरू कर दिया और एक पुलिस वाला घर में घुस गया। जहा उसने शराब के खाली पड़े एक पव्वे की वीडियो बनाई और कहा की तुम शराब बेचते हो और लोगो को बैठाकर पिलाते हो।
पीड़िता का कहना है की इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी पुलिस कर्मियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ भी गाली गलौज की और अभद्र व्यवहार किया। पीड़ितो का कहना है की अहमद गढ़ चौकी पुलिस आए दिन उन्हें ऐसे ही परेशान करती हैं। पीड़ित परिवार के लोगो ने युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग जिला अधिकारी से की है।