हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी, कोटद्वार और हरिद्वार में भाजपा मेयर और सभासद प्रत्याशियों के प्रचार की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया और निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया।
प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा – किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन
सीएम धामी ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना हो या राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाना हो, उत्तराखंड के सभी मतदाताओं ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर गए हैं और जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को जिताएंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार लाएंगे।
मिल्कीपुर उप चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की होगी ऐतिहासिक जीत-ओम प्रकाश राजभर
23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए गए हैं। प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।
उत्तराखंड कांवड़ पटरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप