Saturday, April 26, 2025

मुजफ्फरनगर के खानूपुरा में मंदिर की जमीन विवाद: हिंद मजदूर किसान समिति ने पंचायत में जाने का किया ऐलान

 

 

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र स्थित गांव खानूपुरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम पर खरीदी गई जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सर शादीलाल डिस्टलरी के अधिकारियों पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर 19 जनवरी को पंचायत का ऐलान किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

 

यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !

इस पंचायत को लेकर क्षेत्र में अफवाहें तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे जाति विशेष से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसमें व्यक्तिगत हितों का मामला बता रहे हैं। हालांकि, क्षेत्र के निवासियों का स्पष्ट कहना है कि जमीन मंदिर के लिए खरीदी गई थी और उसमें केवल मंदिर ही बनाया जाना चाहिए।

मुज़फ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को छेड़छाड़ के आरोप में बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

 

मंदिर की जमीन विवाद पर हिंद मजदूर किसान समिति ने भी सक्रिय भूमिका निभाने का फैसला किया है। समिति के कार्यकर्ताओं ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण विहार में बैठक आयोजित कर पंचायत की तैयारियों पर चर्चा की।

 

हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !

 

समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर इस विवाद में क्षेत्रीय लोगों का समर्थन करेंगे। भगवान के मंदिर के नाम पर खरीदी गई जमीन पर मंदिर ही बनवाया जाएगा। इसके लिए हमें अलग से पंचायत करनी पड़े तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे।”

 

 

हिंद मजदूर किसान समिति ने पंचायत में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का दावा किया है। राजपाल सिंह और अमित कुमार ने जोर देकर कहा कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से पंचायत में शामिल होंगे और जमीन विवाद पर क्षेत्रीय लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

 

 

19 जनवरी को प्रस्तावित पंचायत के परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय