मुजफ्फरनगर। गाँधी कॉलोनी कोपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सभापति के चुनाव में आज पवन छाबडा निर्विरोध चुने गये। चुनाव अधिकारी एबीएसए कमलेश बाबू द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पवन छाबड़ा को सभापति घोषित किया गया। इसके अलावा ओमप्रकाश अरोरा को उपसभापति घोषित किया गया है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
इस मौके पर उनके समर्थकों फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और ढोल की थाप पर नाच कूदकर जीत का जश्न मनाया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभापति पवन छाबड़ा ने कहा कि आने वाले समय में गांधी कॉलोनी में और नये कार्य किए जाएंगे, जिससे वहां पर रहने वाले सम्मानित जनमानस को एक अलग अनुभव हो।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
उन्होंने कहा कि मेरे योग्य जो भी कार्य जनमानस के द्वारा सुझाव दिए जाएंगे। मैं उनको कर सकूंगा, उनको जरूर करूंगा तथा मेरे पिछले कार्यकाल में मुझसे जो कुछ भी समिति के लिए कार्य छूट गए हैं। इस कार्यकाल में उनको भी पूर्ण करने की यथासंभव प्रयास करूंगा।