गाजियाबाद। आवास विकास परिषद की गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट, ब्रह्मपुत्र, शिखर एंक्लेव और मंडोला में लोगों को जल्द ही सपनों का आशियाना मिलने वाला है। परिषद नवंबर में किए गए फ्लैटों के पंजीकरण का आवंटन अब लकी ड्रॉ से करेगी।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को आवास विकास परिषद के कम्यूनिटी सेंटर में ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके लिए अपना आधार और पंजीकरण की रसीद लानी होगी। सभी वरिष्ठ अधिकारियों और पंजीकरण कराने वालों के समक्ष ड्रॉ निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं के तहत करीब 480 लोगों ने पंजीकरण कराया था। सबसे अधिक पंजीकरण गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट के टू बीएचके प्लस स्टडी रूम के लिए हुए हैं। अपार्टमेंट में ऐसे फ्लैटों की संख्या 40 है। इसके लिए 90 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
ब्रह्मपुत्र, मंडोला और शिखर एंक्लेव में पर्याप्त फ्लैट होने की वजह से पंजीकृत सभी को अपना आशियाना मिल सकेगा। नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी।