मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियों विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं सीओ दौराला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पल्लवपुरम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फायरिंग की घटना करने वाले अभियुक्तगण एक जगह इकठ्ठा होने वाले हैं।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
थाना प्रभारी पल्लवपुरम द्वारा मय टीम उल्देपुर चौराहे पर पहुँचे तो दो व्यक्ति रोड के पास खड़े मिले। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उनकी घेराबंदी की गई तो दोनों बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम दीपेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व० अशोक कुमार निवासी रैसना थाना मेडिकल मेरठ उम्र 21 वर्ष बताया।
दूसरा बदमाश फायर करते हुए लावड रोड रजवाहे की ओर भाग गया। जिसकी पुलिस पार्टी द्वारा कांबिग करते हुए घेराबंदी की गयी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश बाँये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम निशू वसुटा पुत्र स्व० सुनील सिंह निवासी वेदव्यासपुरी पुठ्ठा थाना टीपीनगर मेरठ उम्र 23 वर्ष बताया।