Monday, January 20, 2025

शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद

खतौली। थाना रतनपुरी पुलिस ने 11 माह से कथित अपहृत गुमशुदा 14 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया है।

बीते ग्यारह माह पूर्व थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव भावनवाडा निवासी कुर्बान ने अपने 14 वर्षीय पुत्र गुफरान के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता होने की सूचना पुलिस को देकर अपने पुत्र के अपहरण होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने बालक गुफरान की गुमशुदगी दर्ज करके इसकी तलाश शुरू कर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बताया कि गुमशुदा बच्चे गुफरान की तलाश के दौरान सुरागरसी पतारसी के माध्यम से इसको ग्यारह माह बाद रविवार को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में बालक गुफरान ने बताया गया कि गांव भनवाडा के मदरसे में पढ़ता था। पढ़ाई के दौरान एक दिन मदरसे से अनुपस्थित होने के चलते शिक्षक द्वारा पीटे जाने के डर से 29 फरवरी 2024 को अपने घर वालो को बिना बताये गाँव भनवाडा से एक अज्ञात व्यक्ति की बाईक पर बैठकर पिठलोकर पहुंच गया था। यहां से बस में बैठकर पहले सरधना तथा सरधना से बस द्वारा मेरठ बेगमपुल पहुंच गया था। बेगम पुल पर एक छोले भटूरे बेचने वाले की दुकान पर तीन महीने काम किया। दुकानदार द्वारा इसके मां बाप के बारे में कोई जानकारी नही की गई थी। उसके बाद मुजफ्फरनगर जाकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेन बसेरा में रहने लगा था। जहां मिले एक लड़के से दोस्ती होने के पश्चात इसके साथ ट्रेन में पॉप कॉर्न बेचने का काम करने लगा था।

प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन देवबन्द पर आने जाने वाली ट्रेन के यात्रियों से की गई जानकारी के पश्चात रविवार को गुमशुदा बच्चे गुफरान को सकुशल बरामद करके इसके परिजनों को सौंप दिया गया।

लगभग एक वर्ष बाद अपने लखते जिगर गुफरान को सही सलामत पाकर मां बाप खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। गुफरान के पिता कुर्बान ने रतनपुरी पुलिस का आभार जताया है।

प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में एसआई शिवकुमार शर्मा, एसआई झिलमिल, एसआई अनुराग, कांस्टेबल हेमन्त व मनोज सिंह शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!