शामली – रोटरी क्लब शामली स्टार्स और मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां और उचित परामर्श दिया गया।
शामली में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन
जानकारी के अनुसार, शिविर का आयोजन शहर के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया था। शिविर का उद्घाटन रोटेरियन गवर्नर दीपा खन्ना ने फीता काटकर किया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने छाती में दर्द, घबराहट, सांस फूलना, अधिक पसीना आना, घुटने और कंधों में दर्द, लंबे समय तक खड़े रहने से घुटनों में दर्द, गठिया का दर्द, चोट या बीमारी के बाद जोड़ों की समस्याओं से पीड़ित लगभग 150 मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां वितरित की।
शामली में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, ट्रांसफार्मर में अचानक करंट आने से दो लाइनमैन झुलसे
इसके अलावा, शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और कैल्शियम की भी मुफ्त जांच की गई। इस मौके पर अशोक गुप्ता, मनीष शारदा, संजय गैलेक्सी, प्रतीश, काव्य रस्तोगी, क्लब अध्यक्ष अखिल तायल, गोपाल मित्तल, मोहित बंसल, रजत गर्ग, संयम जैन, निखिल एरन, अंकुर आर्य, रोहित बांगा, नितिन गर्ग, शुभम गर्ग, नितिन तायल, आकाश गुप्ता, डॉ. विनीत चौधरी, आशीष गर्ग, और कुणाल कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।