मथुरा। गुरुवार को थाना राया क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के समीप हुए सड़क हादसे में वृंदावन स्थित प्राइवेट बैंक में सेल्स ऑफीसर के पद पर तैनात युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंभीर घायलों को उपचार हेतु भेजा है।
राया के तेहरा निवासी 26 वर्षीय नबाव पुत्र बिजेंद्र सिंह गुरुवार वृंदावन स्थित बैंक गया था। वहां से बैंक के कार्य से बाइक से राया जा रहा था। हाथरस मार्ग पर गांव बिचपुरी के समीप मेटाडोर का सड़क के बीच में गड्ढा आ जाने से संतुलन बिगड़ गया। वह सामने से आ रही दो अलग-अलग बाइकों को रौंदते हुए चबूतरे पर चढ़ गई। एक बाइक पर सवार नबाव वहीं दूसरी बाइक पर सवार मुरसान के गांव जटोई निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार व बंटी घायल हो गए। तीनों घायलों को बिचपुरी चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नबाव को मृत घोषित कर दिया। नबाव का नौ जुलाई को विवाह हुआ था। वहीं अमन व भोला की हालात गंभीर है।