नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक पेंट की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी चोरी करने वाले चार नेपाली बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चाकू, 40 हजार रुपए नकद, चोरी करने में प्रयोग होने वाले औजार आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस बीती रात को सेक्टर-54 के टी पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी, तभी कुछ लोग बातचीत करते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी शुरू की तो वे मौके से भागने लगे। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली जाहर सिंह पुत्र अंबहादुर निवासी बुद्धि गंगा थाना मरठंडी जिला बाजुरा नेपाल के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके दूसरे साथी दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर निवासी जनपद बाजुरा नेपाल, नरेंद्र पुत्र गोपाल निवासी जनपद कैलाली नेपाल, विनोद थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी जनपद बाजुरा नेपाल को पीछा करके गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस, दो चाकू, ताला तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार,40 हजार रुपए नकद आदि बरामद किया है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि यह लोग रैकी करके मकान व दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात करते हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों ने सेक्टर-11 में स्थित राजकुमार मित्तल की पेंट की दुकान का 9 जनवरी की रात को ताला तोड़कर वहां रखे हुए चार लाख 50 हजार नगद चोरी कर लिया था। इस मामले में मित्तल ने 10 जनवरी को थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज करवाया था।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह रात के समय अपनी दुकान बंद करके गए थे जब सुबह आए तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने नगदी आदि चोरी कर लिया है। इस घटना के बाद विभिन्न व्यापारी संगठनों ने रोष व्यक्त किया था तथा पुलिस अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की थी। व्यापारी नेता विकास जैन ने कहा था कि अगर पुलिस घटना का खुलासा नहीं करेगी तो वे लोग सड़क पर उतर कर घरना प्रदर्शन करेंगे।