देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें नजर आ रही हैं।
पहाड़ से लेकर मैदान तक मतदाता पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रदेश में दोहपर 2 बजे तक सभी निकायों में 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक 46.75 प्रतिशत रुद्रप्रयाग और देहरादून में सबसे कम 36.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दोहपर 2 बजे तक जारी मतदान प्रतिशत में अल्मोड़ा जिले में 42.68, बागेश्वर 42.57, चमोली 44.08, चंपावत 42.22, देहरादून 36.09, हरिद्वार 44.38, नैनीताल 40.06, पौड़ी गढवाल 43.19, पिथौरागढ़ 41.02, रुद्रप्रयाग 46.75, टिहरी गढ़वाल 38.58, उधमसिंहनगर 44.02 और उत्तरकाशी जिले में 42.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान जारी है। स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।