Friday, January 24, 2025

मेरठ में पुलिस ने किया अमन हत्याकांड का खुलासा, महिला ने दामाद के साथ मिलकर की थी हत्या

मेरठ। मेडिकल थाना पुलिस ने अमन हत्याकांड का खुलासा कर दिया। नशे के दौरान कहासुनी होने पर उसके दोस्त शिवम ने सिर पर डंडा मारकर अमन की हत्या की थी। शव को बोरे में भर कर मेडिकल थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। हत्या और शव ठिकाने लगाने में सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने शिवम की सास सीमा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी शिवम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने दामाद शिवम के साथ मिलकर उसके दोस्त अमन की हत्या की थी।

 

मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी को मारी गोली, 18 किलोमीटर किया पीछा, पुलिस में मच गया हड़कंप

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को बीएनजी कट के पास गंदे नाले के किनारे झाड़ियो में बोरे में एक युवक का शव मिला था। थाना मेडिकल पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मामला दर्ज किया था। रविवार को शव की पहचान अमन निवासी पीएनबी बैंक नीयर आईआईएमटी रोड गंगानगर के रूप में हुई थी।

मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !

 

मृतक अमन के मोबाइल की सीडीआर तथा परिजनों और दोस्तों से गहनता से पूछताछ करने पर सीमा पत्नी शहनवाज निवासी कांशीराम आवास योजना फ्लैट नंबर एस-24 गंगानगर तथा सीमा का दामाद शिवम तोमर निवासी ग्राम लौहरी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ हाल निवासी गंगाधाम कालोनी बी-58 शिव मंदिर के पास थाना गंगानगर के नाम प्रकाश में आए थे।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

 

एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सीमा को बीएनजी कट गेसूपुर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। सीमा ने पूछताछ में बताया कि अमन व उसके दामाद शिवम तोमर का उसके फ्लैट के बराबर वाले फ्लैट में नशे में किसी बात पर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर शिवम तोमर ने अमन के साथ मारपीट कर सर में डंडा मारकर हत्या कर दी थी। बाद में सीमा व उसके दामाद शिवम तोमर ने बोरे में अमन का शव रखकर रात्रि में स्कूटी से बीएनजी कट के पास गंदे नाले की झाड़ियों में फेंक दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!