मेरठ। सरधना रोड पर एक फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने कैस्ट्रॉल कंपनी के नाम का नकली मोबिल ऑयल जब्त कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी हिरासत में ले लिया।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
नई दिल्ली के कोहिनूर एंक्लेव निवासी सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह कैस्ट्रॉल कंपनी में लीगल मैनेजर के पद पर है। उन्हें काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि मेरठ की सरधना रोड पर डीसी एनक्लेव कॉलोनी के सामने एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाने का काम चल रहा है। कंपनी के अधिकारी थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को साथ लेकर एक फैक्टरी पर छापा मारा गया।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
इस दौरान एक युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 80 डब्बे कैस्ट्रॉल के भरे कब्जे में ले लिए। साथ ही 500 से अधिक खाली रैपर व बोतल बरामद कीं। बरामद माल की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। पुलिस माल सहित आरोपी को लेकर थाने आ गई।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
पूछताछ में आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी फतेहल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का गाना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज के बाद आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा।