देवबंद (सहारनपुर)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 34 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। नवविवाहित जोड़ों को विधायक देवेंद्र निम ने आर्शीवाद दिया।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
देवबंद नगर के राजकीय डिग्री कॉलेज प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए एक-दूसरे को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया। पंडित जी द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए रामपुर मनिहारान से भाजपा विधायक देवेंद्र निम और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी और भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शिवाद और नवजीवन की शुभकामनाएं दी। शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े को दहेज के रूप में 51 हजार रुपये का घरेलू सामान दिया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, खंड विकास अधिकारी असलम परवेज, एडीओ पंचायत अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।