अमेठी – केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपने आवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल हुयीं।
अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आयी श्रीमती ईरानी अपने नव निर्मित आवास पर आयोजित खिचड़ी भोज में पति जुबिन ईरानी के साथ शामिल हुई। उन्होंने पत्रकाराें से कहा“ आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। आज मेरे लिए और जुबिन साहब के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। अमेठी के संभ्रांत लोगों का आगमन मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
उन्होने कहा “ क्षेत्र के बहुत सारे जनप्रतिनिधि आज इस भोज में सम्मिलित हुए हैं जिनका विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूं। अमेठी एक सांस्कृतिक धरा है। उसका एक परिचय आज इस भोज कार्यक्रम में देखने को भी मिला।”
खिचड़ी भोज कार्यक्रम में आये मेहमानों का स्वागत लोकगायकों द्वारा अवधी संस्कृति के अनुरूप गारी लोकगीत से किया गया।
इस अवसर पर सपा विधायक महराजी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ,प्रताप गढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह शामिल हुए।