हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर की गई फायरिंग प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधायक उमेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया है।
हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसी सिलसिले में रुड़की पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा और उनके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि विधायक के खिलाफ़ भी कार्रवाई की जा रही है। साथ में जो भी दोनों पक्षों को असलाह दिया गया है उसका लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गयी है। उनकी सुरक्षा भी हटाई जा रही है।
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर की गई फायरिंग और झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने रुड़की में मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसके बाद देहरादून की नेहरू नगर पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया था। दूसरी ओर विधायक उमेश शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल रविवार को उत्तराखंड के रुड़की में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर वहां अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। साथ ही श्री सिंह ने उनके समर्थकों से भी मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
गौरतलब है कि लंढौरा नगर पंचायत से अध्यक्ष का चुनाव डॉ. नसीम अहमद के जीतने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। नगर पंचायत लंढोरा से डॉक्टर नसीम के जीतने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक और उनके परिवार को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर ही कटाक्ष किया था और उसके बाद उनके लंढौरा स्थित आवास और कैंप कार्यालय पर भी आकर चेताया था।
जिसके बाद आज अपराह्न 3:30 बजे के करीब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां बैठे समर्थकों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को नही लगी, इसके बाद दो-तीन समर्थकों पर लाठी डंडों से हमला भी किया और घटना के बाद मौका पाकर फरार हो गए। खानपुर विधायक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला आगे ना बढ़े, इसको लेकर अतिरिक पुलिस बल भी लगाया गया । चोटिल समर्थकों को अस्पताल में जाया गया, फिलहाल मामले में दोनों ही तरफ गर्माहट बनी हुई है। इस फायरिंग की घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
इस घटना के बाद विधायक उमेश शर्मा भी रिवाल्वर हाथ में लेकर गुस्से में प्रणव चैम्पियन के दफ्तर की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे है जिन्हे पुलिस और उनके समर्थक रोकते दिख रहे है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कुंवर प्रणव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में विधायक उमेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया है , उनके कुछ समर्थक भी हिरासत में लिए गए है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में शामिल लोगों को चिह्नित करने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोनों पार्टियों के समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील भी की है।