Wednesday, April 23, 2025

उद्योगपति अनिल अंबानी ने बोधगया में पूर्वजों का किया पिंडदान, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

पटना। देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी रविवार काे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष विमान से गया (बिहार) पहुंचे। गया एयरपाेर्ट से अनिल अम्बानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ सबसे पहले विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के सचिव महाश्वेता महारथी और भिक्षु डॉ दीनानंद ने पवित्र खादा पहनाकर उनका स्वागत किया।

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में संगम में लगाई डुबकी, बोले -बीजेपी वाले कुंभ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें

अंबानी परिवार ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से मंत्रोचारण कर पूजा करवाया। इस दौरान अनिल अंबानी अपने परिवार की सुख शांति की कामना किया। उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया। इसके बाद वह गया शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह का दर्शन किया। इसके पहले वे गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर में अपने पितरों की मोक्ष की प्राप्ति को लेकर एक घंटे से अधिक समय तक पूरी विधी से अपने पूर्वजों का पिंडदान किया।

[irp cats=”24”]

हरिद्वार में कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश शर्मा गिरफ्तार, दोनों के लाइसेंस होंगे निरस्त, सुरक्षा भी हटेगी

अंबानी परिवार काे उनके तीर्थ पुरोहित विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने पिंडदान कराया। शंभू लाल विट्ठल ने बताया के पिंडदान से जुड़ी प्रक्रिया पूर्व से ही तैयार की गई थी। माैके परगया के एसडीएम किश्लय श्रीवास्तव, एडीपीओ बोधगया सौरव जयसवाल भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय