Thursday, April 17, 2025

शामली में सीआरपीएफ के जवान की पत्नी पहुंची डीएम ऑफिस,पति ,ससुरालियों सहित पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंची सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने अपने पति,ससुरलियो सहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।महिला का आरोप है पहले तो सीआरपीएफ के जवान ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसके बाद शिकायत होने के डर से एक होटल में उसके साथ शादी कर ली।जिसके बाद वह महिला को अपने घर लेकर आया ।जहा सीआरपीएफ के जवान के भाई ने चाकू के बल पर महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ ससुरालियो ने मारपीट की और उसका पति उसे दिल्ली में बेसहारा छोड़कर फरार हो गया।वही पुलिस भी आरोपियों के प्रभाव में आकर कार्यवाही नही कर रही है।जिसके चलते महिला ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।जिला अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ कैराना को मामले की जांच हेतु आदेशित किया है।

मुज़फ्फरनगर में कुख्यात सुशील मूंछ पर 1 लाख का इनाम किया घोषित

आपको बता दे की पूरा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र का है।जिसके संबंध में सीआरपीएफ में तैनात जवान की पत्नी कलेक्ट्रेट पहुंची।जहा उसने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि वह जिला बरेली की रहने वाली है और पिछले वर्ष सीआरपीएफ के जवान भरत सिंह ने उसके साथ जबरदस्ती की और फिर महिला से कहा कि तुम इस बात की शिकायत किसी से मत करना नही तो मेरी नौकरी चली जाएगी और वह उससे कानूनन शादी करेगा।जिसके बाद 18 सितंबर 2024 को सीआरपीएफ के जवान ने हल्द्वानी के एक होटल में पीड़िता के गले में एक मंगलसूत्र डालकर उससे शादी कर ली और शारीरिक संबंध बनाए।जिसके बाद सीआरपीएफ जवान अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव आ गया।आरोप है कि गांव में सीआरपीएफ जवान की अनुपस्थिति में उसका छोटा भाई महिला के कमरे में घुस आया आय चाकू के बल पर उसके साथ रेप का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें :  शामली में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

मुज़फ्फरनगर के खतौली में युवती से दरिंदगी, बंधक बनाकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो सभी ससुराल वालो ने एकराय होकर पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे एक कमरे में बंधक बना लिया साथ ही पीड़िता को जबरन गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया।जिसके बाद सीआरपीएफ जवान अपनी पत्नी को अपने साथ बेंगलुरु ले जाने की बात कहकर वहा से लाया और फिर दिल्ली की सड़को पर अपनी पत्नी को बेसहारा हालत में छोड़कर फरार हो गया।जिसके बाद पीड़िता किसी तरह शामली पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पुलिस से की।

मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में आकर उसकी एक नही सुनी और पीड़िता का परिजनों को बुलवाकर उसे उसके घर भिजवा दिया।पीड़िता का कहना है की सीआरपीएफ के जवान ने उसकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है और अब उसकी जिंदगी इस कदर खराब हो गई है कि वह अब आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने को मजबूर है।जिसके चलते पीड़िता ने जिला अधिकारी से आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।वही जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ कैराना को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय