कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ को “अत्यंत दुखद” करार देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार “सिर्फ प्रचार में लगी है, लेकिन तैयारी में पूरी तरह विफल रही।”
शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान महाकुंभ के प्रचार और मार्केटिंग पर था, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी प्रबंध नहीं किए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ऐसी घटना पश्चिम बंगाल या किसी गैर-भाजपा शासित राज्य में हुई होती, तो भाजपा अब तक राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुकी होती।
महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को हुई भगदड़ में पश्चिम बंगाल के कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य के नौ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
बनर्जी ने कहा कि सरकार अभी तक मृतकों की सही संख्या नहीं बता पाई है। मैंने वहां मौजूद पत्रकारों से बात की है, और मुझे लगता है कि मरने वालों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है।
उन्होंने आयोजन समिति पर आरोप लगाया कि पूरी व्यवस्था सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए की गई थी, जबकि गरीब और आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं की अनदेखी की गई। उन्होंने बंगाल के गंगासागर मेले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सरकार आम लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता देती है, जबकि कुंभ मेले में वीआईपी सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया।
अभिषेक बनर्जी ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब तक यह सरकार सत्ता में है, तब तक मुझे इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ हैं। अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीबों की हालत और खराब हो रही है।
पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा भाजपा विरोधी ताकतों को मजबूत करने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देशभर में जो भी भाजपा के खिलाफ लड़ रहा है, वह मजबूत हो। यही हमारी पार्टी का लगातार रुख रहा है।”