Friday, April 11, 2025

‘आप’ विधायकों का खुलासा, ‘केजरीवाल का साथ छोड़ने के लिए भाजपा-कांग्रेस बना रही दबाव’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ऋतुराज झा और दिलीप पांडे ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस पद का लालच देकर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बना रही हैं।

ऋतुराज झा ने बताया कि मैंने उनसे हाथ जोड़कर एक ही बात कही कि हर आदमी दलबदलू, लालची और बिकाऊ नहीं होता है। मैं कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगा। वहीं, दिलीप पांडे ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पार्टी में आने के लिए प्रलोभन दिया, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के लोग मुझसे लगातार संपर्क कर रहे थे और कई तरह के प्रलोभन दे रहे थे कि आपको ये बना देंगे।

मैंने उनसे हाथ जोड़कर एक ही बात कही कि हर आदमी दलबदलू, लालची और बिकाऊ नहीं होता है। मैंने भाजपा के लोगों से कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने मेरे जैसे सामान्य परिवार से आने वाले एक शिक्षक के बेटे को दो बार एमएलए का टिकट दिया। मैं दस साल से किराड़ी विधानसभा से विधायक हूं। आने वाले समय में मुझे और भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। हम पार्टी और देश के लिए काम करेंगे। ऋतुराज झा ने कहा कि हमारे कुछ साथी जो भाजपा के इशारे पर हरकतें कर रहे हैं, उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। उन्हें भी अरविंद केजरीवाल ने ही विधायक बनाया था।

उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि देश और दुनिया आम आदमी पार्टी की तरफ एक उम्मीद से देखती है। लेकिन, मैं अपनी गारंटी ले सकता हूं कि मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही था और मरते दम तक रहूंगा। मैं कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगा। दूसरी तरफ, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी में था, हूं और आगे भी रहूंगा। मैं आम आदमी पार्टी में रहकर अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश में देश और दिल्ली की सेवा करूंगा, यह मेरे सबसे बड़े दायित्वों में से एक है। मुझे भाजपा और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के प्रलोभन आए।

लेकिन, हमारा प्रण इस पार्टी को बनाकर देश और दिल्ली के लोगों को और मजबूत करना है, उनकी जिंदगी बेहतर करनी है तो इस पार्टी को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह पार्टी हमारे लिए समाज और दिल्ली की सेवा करने का जरिया है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आम आदमी पार्टी की कुल राजनीति का एक छोटा सा हिस्सा है चुनाव लड़ना और लड़वाना। एक टिकट, एक चुनाव से कहीं बढ़कर है शमां-ए-वतन बने रहना। लड़ेंगे, जीतेंगे।”

यह भी पढ़ें :  महावीर जयंती : राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय