Sunday, April 13, 2025

शामली में प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए ई-श्रम पंजीकरण शिविर, आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ

शामली। प्लेटफॉर्म वर्कर्स और गिग वर्कर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में प्लेटफॉर्म वर्कर्स को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत इन श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, श्रम अनुभाग-3 के प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के तहत, जनपद शामली में 07 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सहायक श्रमायुक्त अचला पांडेय ने दी।

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

किन वर्कर्स को मिलेगा लाभ?

शामली में ओला, ऊबर, क्विक राइड, कूबो, टैक्सी ड्राइवर, जोमैटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, बिग बास्केट, जैपटो, लॉजिस्टिक कंपनियां जैसे ब्लू डार्ट, फेडेक्स, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा, मीशो, नेटमेड्स, फिटविट, रेड बस आदि जैसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म्स और एग्रीगेटर्स में कार्यरत डिलीवरी एजेंट्स, ड्राइवर और कंटेंट क्रिएटर्स जैसे यूट्यूबर, फेसबुक पेज मैनेजर्स, स्पॉटिफाई कंट्रीब्यूटर्स आदि को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद

कैसे कराएं पंजीकरण?

इन सभी प्लेटफॉर्म वर्कर्स और गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर शामिल हैं। इच्छुक श्रमिक नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से या स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  शामली में राष्ट्रीय किसान (पी.जी.) कॉलेज में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला, 462 छात्रों का हुआ चयन

 

पंजीकरण का लाभ

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को केंद्र सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जो गंभीर बीमारियों में उपचार के लिए सहायक होगा।

 

कहां संपर्क करें?

इस योजना और पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए श्रम कार्यालय, सहायक श्रमायुक्त, ट्रांजिट हॉस्टल, बनत, जनपद शामली से संपर्क किया जा सकता है।

 

यह पहल उन लाखों युवाओं के लिए राहत लेकर आई है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्य करते हैं और अब तक असंगठित क्षेत्र में आने के कारण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय