Saturday, May 18, 2024

नोएडा में लड़की को लेकर छात्रों के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। सेक्टर 125 स्थित एमिटी  विश्वविद्यालय के पास दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े। इस मारपीट में कई अन्य छात्र भी शामिल हुए जो दूसरे युवक की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मारपीट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले 2 युवक आपस में मारपीट कर रहे होते हैं,  उसी समय आसपास मौजूद एक दर्जन से युवक मिलकर एक शख्स को गिरा कर लात जूतों से पीटना शुरू कर देते हैं.  जमीन पर गिरे हुए शख्स को बचाने की कोशिश एक लड़की कर रही होती है,  तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव कर युवक को मारपीट कर रहे लोगों के चंगुल से नोएडा छुराते हैं।
नोएडा ज़ोन के एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि इस संबंध में कोई भी शिकायत थाने पर नहीं दर्ज कराई गई है.  लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय