Wednesday, December 25, 2024

प्रयागराज में बसपा एजेंट ने बीजेपी प्रत्याशी को पीटा, मतगणना स्थल पर मच गया हंगामा

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को हो रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चुनाव एजेंट अनूप कुमार के बीच हाथापाई हो गयी। 

योगी बोले -इसलिए हम कह रहे हैं… ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’…!

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के दौरान मुंडेरा मंडी में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और बसपा के एजेंट के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बसपा एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी को पीट दिया। जिसके बाद माहौल गरमा गया। काउंटिंग रूम मे अफरा तफरी मच गयी। हंगामा होता देख मौके पर फोर्स के साथ कमिश्नर और डीएम भी पहुंच गये। किसी तरह से माहौल को शान्त कराते हुए कड़े निर्देश जारी किये।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे गिरफ्तार, सिद्धबली स्टील पर भी लगा छापा


इस दौरान बसपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए मतगणना केंद्र पर कुर्सियां तोड़ दीं। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लाठी लेकर कार्यकर्ताओं को खदेडा।

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

मामला मुंडेरा स्थित मतगणना स्थल पर करीब 12 बजे के आसपास का है। इस दौरान करीब 10 मिनट तक मतगणना बाधित रही लेकिन शीघ्र ही फिर चालू की गयी। बताया जाता है कि अनूप सिंह बसपा प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार सिंह का भाई है। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र मांदड और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन कोलांची पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट अनूप की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से हाथापाई हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। उन्होंने बताया कि भाजपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच हूटिंग के बाद मारपीट हुई।

मीरापुर में AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा को चुनाव में हार कर भी आया मजा, रैली में बसें भी बीजेपी ने भेजी थी !


जिलाधिकारी ने माइक से सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रव और हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा
या। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में क्या हुआ पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। मतगणना 5 से 10 मिनट बाधित रही लेकिन बाद में शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि साक्ष्य के आधार पर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनूप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय