नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने आज सुबह को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के चार आरआरयू, घटना में प्रयुक्त होने वाले कार, अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 28 मुकदमें विभिन्न मामलों में दर्ज है।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस आज सुबह को वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक क्रेटा कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस ने कार को घेर लिया। कार में सवार बदमाशों ने पुलिस से अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अतुल पुत्र सुधीर और बादल पुत्र अशोक के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए चार आरआरयू जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। घटना में प्रयुक्त होने वाली क्रेटा कार तथा दो देसी तमंचा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अतुल पर पूर्व में 12 तथा बादल पर 16 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है।