शामली। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए वकीलों में उत्साह रहा।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
अध्यक्ष पद पर विजेंद्र कुमार और राजपाल सिंह के बीच आमने सामने मुकाबला होगा। महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर भी दो-दो प्रत्याशी होने के कारण आमने सामने का चुनाव होगा। चुनाव में एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सात पदों पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से उनके निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
जिला बार एसोसिएशन शामली के चुनाव में मतदान से पहले दिन शुक्रवार को प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में अधिवक्ताओं से संपर्क किया था। इस चुनाव में 246 सदस्य मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद पर विजेंद्र कुमार व राजपाल सिंह के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होगा।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
इसी तरह महासचिव पद जसपाल राणा व दीपक कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रतन सिंह दूबे व महेंद्र सैनी और कोषाध्यक्ष पद पर मोहित और रूपेश कुमार के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा। सहसचिव प्रशासन पद पर सत्यदेव मैथल व मणिकांत शर्मा, सह सचिव प्रकाशन पद पर सत्यांशु वर्मा व मोहित गर्ग के बीच चुनाव होगा। सहसचिव पुस्कालय पद पर सत्यपाल सिंह व विपिन कुमार सैनी के बीच मुकाबला होगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल सिंह ने बताया कि मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।