Monday, February 3, 2025

गाजियाबाद में सीएम ग्रिड योजना से बनेगी इंदिरापुरम की सड़कें

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर माेहननगर चौराहे के बाद दूसरे चरण में सीएम ग्रिड योजना के तहत इंदिरापुरम की सड़कों को चमकाया जाएगा। इसके लिए तीन सड़कों को चिह्नित किया गया है। जिसमें काला पत्थर रोड का इंदिरापुरम के तहत जीओ फाइनल हो चुका है।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में इंदिरापुरम की सड़कों पर करीब 150 करोड़ रुपये से काम कराया जाना है। इसमें काला पत्थर रोड एनएच नौ सड़क को बालाजी मंदिर से होते हुए कावेरी मार्ग तक का काम शुरू कराया जाना है। चारों सड़कों पर करीब दस किलोमीटर तक काम किया जाएगा।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

 

इसका ड्रोन सर्वे भी कराया जा चुका है। इन सड़कों पर लगे बिजली के खंभों व सड़क के ऊपर से गुजर रहे तारों को हटवाकर अंडरग्राउंड कराया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनाकर लाइटें लगवाई जाएंगी, जिससे फुटपाथ काफी आकर्षक होगा। लोगों के बैठने के लिए कुछ-कुछ दूरी पर बैंच लगाए जाएंगे। इसके अलावा वाहनों के खड़े करने के लिए पार्किंग व चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

सीतारमण ने मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा, वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक नहीं देना होगा आयकर

सीतारमण ने मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा, वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक नहीं देना होगा आयकर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय