मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम नसीरपुर से पचैण्डा जाने वाले रास्ते से एक चोर को पकड़ा। चोर के पास से सफेद और पीली धातु के आभूषण, नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया।
ग्राम शोरों में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, अधिकारियों ने किया समस्याओं का समाधान
सूचना के अनुसार, नई मंडी के मोहल्ला सुभाषनगर में एक घर से आभूषण और नकदी चोरी की गई थी। इस मामले में थाना नई मंडी पर मुअस 52/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही, चोर ने थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला लद्दावाला में भी एक घर में चोरी की थी, जिसके बारे में मुअस 19/2025 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।
भोकरहेड़ी में पाइप लाइन के विरोध में ग्रामीणों का धरना- प्रदर्शन, नाला निर्माण की मांग उठाई
नई मंडी पुलिस ने दोनों घटनाओं का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए एक आरोपी, प्रदीप कोहली पुत्र मनोहर लाल, निवासी मोहल्ला मल्लुपुरा, थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।