Monday, April 21, 2025

फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का गाना ब्यूटीफुल सजना रिलीज

मुंबई। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का गाना ब्यूटीफुल सजना रिलीज हो गया है।

शुशांत ठमके,जान्या जोशी और विधि अभिनीत फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला गीत ब्यूटीफुल सजना रिलीज कर दिया है। लास वेगास और न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर के जीवंत शहर में एक अद्वितीय पैमाने पर शूट किया गया, ब्यूटीफुल सजना को भारतीय फिल्म उद्योग में किसी भी नवोदित अभिनेता के लिए शूट किया गया अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भव्य गीत माना जा रहा है।

 

यह गीत डॉ. निट्ज़ अरोड़ा रचित जो शुशांत था और जन्या के बीच फिल्माया गया है।गीतकार रमन रघुवंशी द्वारा लिखा गया यह गीत हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान ने गाया है ।

हिमेश रेशमिया ने साझा किया, ब्यूटीफुल सजना’ एक ऐसा गाना है जो अपनी धुन और भावनाओं से दिलों को छू लेगा। इसमें रोमांस और भव्यता का एक अनूठा मिश्रण है, और मुझे यकीन है कि श्रोता तुरंत इससे जुड़ जाएंगे।

 

 

सुनिधि चौहान ने कहा, इस गीत को गाना एक परम आनंद था। रचना मंत्रमुग्ध कर देने वाली है, और मेरा मानना है कि इसमें चार्टबस्टर बनने के लिए सभी तत्व हैं। दृश्य आश्चर्यजनक हैं, और मैं दर्शकों द्वारा इसका अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती।कोरियोग्राफर और निर्माता गणेश आचार्य ने कहा, हम एक ऐसा गीत बनाना चाहते थे जो जीवन से बड़ा, लेकिन गहरा भावनात्मक महसूस करे।

यह भी पढ़ें :  कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या, पत्नी व बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया

 

शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय