गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त दीपक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर पर गोली लगी है इस बड़ी कार्रवाई क़ो मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
बता दें अभियुक्त दीपक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें छिनैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए उसकी घेराबंदी की। लेकिन आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने पहले पुलिस पार्टी पर कई फायर किए। इसके बाद एक फायर पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर पर भी किया। गोली सीधा पुलिस की गाडी पर जा लगी। जिससे शीशा टूट गया। पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई। पुलिस की गोली अभियुक्त दीपक के पैर में लगी और वो घायल हो गया। दीपक एक खतरनाक अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
मुठभेड़ के दौरान, पुलिस टीम ने अभियुक्त को एक तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस के साथ पकड़ा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।