मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी मनचला युवती के साथ जबरदस्ती करता और गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। किसी तरह युवती ने खुद को छुड़ाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक युवक एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार/छेडछाड करता दिखायी दे रहा है। थाना नई मण्डी पुलिस ने उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए अभद्रता/छेडछाड करने वाले युवक रोहित पुत्र समय सिंह निवासी विलायत नगर थाना भोपा को गिरफ्तार किया।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव ने बताया कि नई मंडी क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित निवासी विलायतनगर बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।