मुज़फ्फरनगर। लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंगसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगातार पेटी ठेकेदारों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर पेटी ठेकेदारों ने भारतीय किसान यूनियन एकता के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शुजाअत राणा से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी।
आज भारतीय किसान यूनियन एकता के जिला अध्यक्ष शुजाअत राणा के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जानसठ रोड वृंदावन सिटी स्थित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी के कार्यालय पर पहुंच कर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताले तोड़कर किया लाखों का नुकसान
ठेकेदार अमृत पाल आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मुज़फ्फरनगर के अनेक गांवो में पेटी ठेकेदारों ने वाटर पाइप लाइन बिछाकर कार्य को पूर्ण कर दिया है कम्पनी ने ठेकेदारों का भुगतान नही किया है जिससे सभी ठेकेदार कर्ज में डूब गए है आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या को मजबूर हो गए है।
भारतीय किसान युनियन एकता के जिला अध्यक्ष शुजाअत राणा ने कहा कि लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज कम्पनी लगातार पेटी ठेकेदारों का शोषण कर रही है जिससे इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जिसको यूनियन बर्दाश्त नही करेगी।
धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी,ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सैनी, संगठन मंत्री शाहनवाज,जिला उपाध्यक्ष निखिल मित्तल,वार्ड अध्यक्ष नूर हसन,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मेहताब,आकाशदीप सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष कंवरपाल ब्लॉक सचिव मनोज कुमार ठेकेदार अमीर आज़म ठेकेदार गुलज़ार राठौर ठेकेदार अमृतपाल ठेकेदार फुरकान चौहान ब्लॉक सचिव मोहम्मद फैसल अब्दुल वहाब, दानिश खान,निसार अहमद आदि मौजूद रहे।