नयी दिल्ली। अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
उपसभापति हरिवंश ने सदन में शून्यकाल के दौरान बताया कि नियम 267 के अंतर्गत 13 नोटिस मिले हैं। ये नोटिस अमेरिका से लौटे अप्रवासियों तथा महाकुंभ व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी नोटिस नियमों के अनुरुप नहीं होने के कारण खारिज किया जा रहे हैं। यह नोटिस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोष कुमार पी., तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले, सागरिका घोष, कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी, रेणुका चौधरी, मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी के जॉन ब्रिटास ने दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत
इसके बाद हरिवंश ने ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मुद्दे’ के अंतर्गत सदस्य का नाम पुकारा तो विपक्षी सदस्यों ने जोर-जोर से बोलते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उपसभापति ने कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं रहने के निर्देश दिए और सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए उपेंद्र कुशवाहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।