Tuesday, March 11, 2025

विधायक के साथ पैंठ हटाने के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार, डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

गाजियाबाद। शहर में सड़कों के किनारे लगने वाली साप्ताहिक पैंठ बाजार हटाने की कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को दुकानदार सड़कों पर उतर आए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ पैदल मार्च निकालकर कलक्ट्रेट का घेराव करते हुए डीएम ऑफिस पर धरना—प्रदर्शन किया। पैंठ बाजार दुकानदारों की मांग थी कि साप्ताहिक पैंठ ना हटाई जाए। सड़कों से पैठ हटाने के लिए वह तैयार है। उसके बदले उन्हें पर्याप्त स्थान महिया कराया जाए।

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

 

 

अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए पैंठ बाजार दुकानदार
शुक्रवार को सुबह शहर में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ बाजार के दुकानदार अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। गाजियाबाद पैंठ बाजार एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में दुकानदारों ने पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान पैंठ बाजार दुकानदारों के बीच लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पहुंच गए। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने साप्ताहिक पैंठ बाजार के दुकानदारों का समर्थन किया। लोनी विधायक ने कहा कि जब तक पैंठ बाजार व्यापारियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे।

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

 

 

कलक्ट्रेट तक मार्च
लोनी विधायक के आहवान पर साप्ताहिक पैंठ बाजार दुकानदार एकत्र होकर कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर गए। लोनी विधायक भी दुकानदारों के साथ पैदल चलकर कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद में पुलिस की मनमानी से करीब दो लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेहडी और पैंठ बाजार लगाने वालों को लोन बांट रहे हैं। लोनी में अकेले करीब 50 हजार लोगों को लोन बांटे गए हैं। पुलिस कमिश्नर ऐसे गरीब लोगों के पेट में लात मारने का काम कर रहे हैं। लोनी विधायक ने आरोप लगाए कि जिस समय लोकसभा चुनाव चल रहा था उस दौरान भी ऐसा षडयंत्र गाजियाबाद में रचा गया था। उन्होंने षडयंत्रकारियों पर भाजपा को हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

मुजफ्फरनगर: फेरी से लौट रहे तीन लोगों पर हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने कहा – मारपीट का मामला

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि यूपी के प्रमुख सचिव और पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने विरोधी पार्टी से मिलकर ये फरमान जारी किया है। विधायक ने कहा कि जिस समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव थे। उसके तीन दिन पहले गाजियाबाद कमिश्नर ने पैंठ बाजार ना लगाने का आदेश जारी किया। ये भाजपा के खिलाफ साजिश थी। पैंठ लगाने वालों को थाने में बंद किया जा रहा है। लोनी विधायक ने कहा कि जब तक पैंठ लगाने वाले दुकानदारों को न्याय नहीं मिल जाता है हम खाना नहीं खाएंगे। हमने भी अन्न त्याग दिया है। जब तक पैंठ बाजार वालों को न्याय नहीं मिलता हम चुप नहीं बैठेंगे। भाजपा विधायक ने कहा, गाजियाबाद में लूट मची हुई हैं, सट्टे चल रहे हैं, शराब बिक रही है और गांजा बिक रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय