खतौली: कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पटरी के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 18 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर में बंद मकान में लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम सठेड़ी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक वहां से गुजर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर दोनों के पास 18 किलो से अधिक गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि वे उड़ीसा से गांजा सस्ते दामों पर खरीदकर जनपद के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
पकड़े गए तस्कर बबलू पुत्र ईश्वर निवासी गांव चंदसीना थाना रतनपुरी व दूसरा सनोज कुमार पुत्र बासू निवासी वाजिदपुर कवाली थाना जानसठ बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों का चालान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।