गाजियाबाद। विकास भवन सभागार में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ योजना की प्रगति के सम्बंध में बैठक हुई। सीडीओ अभिनव गोपाल ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ योजना अन्तर्गत बैकों को प्रेषित 985 आवेदनों की सम्बंधित जिला समन्वयकों के साथ बैंकवार समीक्षा की। बैंकों द्वारा स्वीकृत किए 326 आवेदनों पर प्रत्येक बैंक से ऋण वितरण की स्थिति के उन्होंने जानकारी प्राप्त की।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
सीडीओ अभिनव गोपाल ने बैंकर्स से उनके स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से अवगत हुए बैंकों में लम्बित एवं अस्वीकृत आवेदनों की आख्या रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब एसओपी 14—21 दिनों में लोन कर देते है तो आवेदन लम्बित क्यों। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के सम्बंध में जिन बैंकर्स द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उनके साथ योजना की प्रगति के सम्बंध में सप्ताह में दो बार मीटिंग की जाएगी। इसी के साथ योजना प्रगति मीटिंग में जो बैकर्स उपस्थित नहीं होंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब कार्य हमें करना ही होता है तो हम कार्य के प्रति लापरवाही बरततें हुए पेंडेंसी क्यों रखते हैं।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
बैठक में जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने बताया किया ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ मुख्यमंत्री की
जनहित सम्बंधित महत्वाकांक्षी योजना है। आगामी तीन मार्च 2025 को ‘लोन मेला’ आयोजित होना सम्भावित है। जिसमें मुख्य अतिथि की उपस्थित में ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ के एक हजार आवेदकों के लोन वितरित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजना में सिविल स्कोर 670 तक मान्य है। आवदेक को 670 के सिविल स्कोर पर लोन दिया जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम बुधराम, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि एवं आवेदक उपस्थित रहे।