नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस सोमवार की रात को चेकिंग कर रही थी, तभी चिपियाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने लगे। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तथा उन्हें घेर लिया।
अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश अमित पुत्र रिशिपाल निवासी जनपद संभल उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि दूसरा बदमाश मौके से भाग गया था। उसे कांबिंग करके पुलिस ने पकड़ लिया है।
मुजफ्फरनगर: महिला ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, खोलते पानी से झुलसाया, इलाज के दौरान मौत
उन्होंने बताया कि उसकी पहचान सद्दाम पुत्र मोहम्मद नजर निवासी चंदौसी जनपद संभल उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। ये बदमाश वाहन चोरी की वारदातें करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।