Saturday, March 15, 2025

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम योजना का ड्रोन सर्वे प्रारंभ, सटीक आकलन की प्रक्रिया जारी

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना के संपूर्ण अर्जित क्षेत्र का ड्रोन सर्वे प्रारंभ किया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर ड्रोन के माध्यम से सर्वे शुरू किया गया है। मधुबन बापूधाम योजना का ड्रोन से सर्वे कराने का मुख्य उद्देश्य योजना के संपूर्ण क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन करना है। ड्रोन से सर्वें के बाद मधुबन बापूधाम योजना की जमीन का सहीं आकलन हो सकेगा। इसी के साथ ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्राप्त डाटा को योजना के सजरा प्लान और लेआउट प्लान पर सुपरइंपोज किया जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज

 

 

इस तकनीकी प्रक्रिया से वास्तविक स्थलीय स्थिति के अनुरूप योजना का लैंड ऑडिट करना संभव होगा। जिससे भविष्य में बेहतर योजना निर्माण और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा। ड्रोन सर्वे अत्यंत सटीकता और कम संसाधन लागत में किया जाने वाला आधुनिक और कुशल तकनीकी कार्य है। इसके माध्यम से उच्च रिजॉल्यूशन आर्थो फोटो और विस्तृत थ्रीडी मॉडल तैयार किया जाएगा। जिससे मधुबन बापूधाम योजना क्षेत्र की बारीकी से जांच और विश्लेषण किया जा सकेगा। यह पहल क्षेत्रीय विकास में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ड्रोन से सर्वें कराने के बाद मधुबन बापूधाम योजना के लिए विस्तार से कार्ययोजना तैयार की जा सकेगी।

 

मुजफ्फरनगर में कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ लेकर फरार, हंगामा, शोरूम मालिक का भाई पुलिस ने पकड़ा

 

मधुबन-बापूधाम योजना जीडीए की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग उपाध्यक्ष अतुल वत्स खुद कर रहे हैं। इसके अलावा प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉटेड डिवेलपमेंट हेतु आंतरिक विकास कार्यों को शुरू किए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय