नोएडा। एनसीआर में दो पहिया वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाश को थाना सूरजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है, वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के थानों में 17 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस बदमाशों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक होंडा बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उक्त बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान दिलशाद उर्फ इरशाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी असालत पुर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का साथी मौके से फरार हो गया था, जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान अशरफ पुत्र शमशाद निवासी नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुयी।
मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, चोरी की होंडा बाइक तथा अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की गई एक कटी हुई अपाचे बाइक, चार मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स भिन्न-भिन्न जगह बेचते हैं। अभियुक्त दिलशाद के विरुद्ध गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में थानों में 17 आपराधिक अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।