Wednesday, February 12, 2025

मेरठ पुलिस की आरआर यूनिट चुराने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो घायल  

मेरठ। थाना पल्लवपुरम, थाना कंकरखेड़ा व स्वॉट नगर टीम द्वारा मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट चोरी करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दो घायल अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमन्चे, कारतूस औरचोरी का समान बरामद हुआ है।

मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज

 

रात्रि में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास कुछ बदमाश डौरली रोड पर स्थित टावर में लगे रिसीवर यानी आरआर यूनिट बॉक्स व अन्य सामान चोरी करने के लिए टाटा मैजिक गाड़ी से आये हुए हैं। जिनके पास असलाह हैं। थाना क्षेत्र में पूर्व में टावरों से आरआर यूनिट चोरी की गई थी। जिसके संबन्ध में थाना पल्लवपुरम पर मुकदमा दर्ज था। कुछ बदमाश डौरली रोड पर स्थित लगे टावर में लगे रिसीवर यूनिट बॉक्स व अन्य सामान चोरी करने के लिए टाटा मैजिक गाड़ी से आये हुए हैं।

 

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

 

थाना प्रभारी पल्लवपुरम मय पुलिस टीम के डौरली रोड शर्मा प्लेइं‌ग गेस्ट पीजी के पास रोड पर पहुँचे तो अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़‌कर दो टीम बनाकर सुपर स्मेसर्स बैडमिन्टन अकादमी के पास पहुँचे। टार्च की रोशनी डाली गई तो उसमें से दो बदमाश तेजी के साथ गाड़ी से नीचे उतरकर भागने लगे और दोनों बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। जिसकी एक गोली उनि शेखर के दाहिनी कनपटी के बराबर से निकल गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

 

मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश

 

जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश ने अपना नाम संजय पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला खिरनी वार्ड-660 ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 35 वर्ष, जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा इसका एक साथी अभियुक्त भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम द्वारा टाटा मैजिक के ड्राईविंग सीट पर बैठे बदमाश को भागने का मौका न देते हुए गाडी में ही पकड़ लिया।

 

 

 

जिसने अपना नाम रिजवान पुर इस्लाम निवासी पानी की टकी खिरनी अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। अभियुक्तों की कब्जे से एक अदट काले रंग का बैग जिसमें विभिन्न प्रकार की रिन्चें व अन्य उपकरण व टाटा मैजिक जिसका नम्बर UP 19 AT 4171 के ऊपर चढ़कर देखा गया तो एक रस्सी व दो आरआर यूनिट बरामद हुईं हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय