मोरना। गांव भोपा में बीते लगभग दो माह पूर्व हुए डकैती प्रकरण में चार युवकों को थर्ड डिग्री देने के मामले में बिफरे भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए पीडि़तों के लिए न्याय की मांग की व पीड़ितों को न्याय ना मिलने और अन्य समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।
सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में उठाया पश्चिमी यूपी में बढ़ रहे कैंसर का मुद्दा, ज़िले के बीजेपी नेताओं पर किये तीखे प्रहार
भोपा निवासी एक व्यापारी के घर पर लगभग दो माह पहले हुई डकैती की घटना के बाद पूछताछ के नाम पर भोपा के चार युवकों मोनू, मनीष, सागर और आशिफ के साथ लाठी डंडों, फट्टे आदि से मारपीट करने और करंट के झटके देकर बर्बरता करने के मामले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
भाकियू कार्यकर्ताओं ने युवकों को गैर कानूनी ढंग से हिरासत में लेकर प्रताडि़त करने में शामिल थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। भोपा थाने पर इस दौरान घंटों गहमा गहमी का माहौल रहा, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई और थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचे और
मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत
कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगो पर अड़े रहे, जिसके बाद घंटों चले हंगामे के बाद तीन पीडि़तो द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए क्षेत्राधिकारी भोपा को तहरीर सौंपी गई।
धरने की अध्यक्षता संजीव सहरावत, संचालन धीरज त्यागी ने किया। इस दौरान विपिन त्यागी मंडल महासचिव, सुधीर पहलवान तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना, अंकित जावला ब्लॉक अध्यक्ष मोरना, पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, राजीव
पूर्व सांसद कादिर राणा MP-MLA कोर्ट में पेश, गैर जमानती वारंट हुआ रद्द
सहरावत नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी, अनिकेत सहरावत युवा अध्यक्ष, मुकुल सहरावत नगर उपाध्यक्ष, बलराम अहलावत, राकेश, विहान, शहजाद, आबिद, विपिन राठी, अश्वनी, सेवाराम, नरेंद्र, आरिफ, शमशेर, रियाज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।