गाजियाबाद। लोनी के थाना अंकुर विहार क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग को बहला फुसलाकर होटल में ले जाने और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गलत काम करने का मामला सामने आया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी 16 साल की नाबालिग बेटी को सरफराज नाम का युवक बहला फुसला कर होटल में ले गया। यहां उनकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
पूछताछ में सरफराज ने बताया कि उसकी पीड़इता से करीब 2 सप्ताह पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को फोन करके बुलाया। पीड़िता अपने घर पर बाजार जाने का बहाना करके उसके साथ आ गई थी। आरोपी नाबालिग को ऑटो से होटल ले गया। होटल में आरोपी ने पीड़िता की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। इसके बाद गलत काम किया था।